राष्ट्रीय
नरवाना में एक शाम होली के रसिया के संग 21 को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अग्रवाल जन जागरण मंच के तत्वाधान में 21 मार्च को त्रिवेणी चौक स्थित हुड्डा मार्केट में एक शाम होली के रसिया के संग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी रमेश कुमार गर्ग शिरकत करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि कांग्रेसी वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला होंगी। यह जानकारी श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल एवं श्री दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में फूल होली, रंग होली व ठाकुर जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इससे पहले सुबह 5 बजे दुर्गा मंदिर से नगर फेरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर रोहताश सिंगला प्रधान, अर्जुन गोयल, राजेन्द्र शर्मा, पंकज गोयल, सुभाष सिंगला आदि उपस्थित थे।