राष्‍ट्रीय

नरवाना में कार ने पैदल जा रहे दो व्यक्तियों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

रविवार शाम को केनरा बैंक के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे दो व्यक्तियोंं को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार में सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। दोनों को गंभीर अवस्था में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जींद के भटनागर कालोनी निवासी मृतक कृष्ण (53) अपने साढू रोहतक रोड़ जीन्द वासी पवन के साथ नरवाना में रिश्तेदारी में अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने के लिए आया हुआ था, जब वे दोनों कार्ड देने के बाद पैदल ही बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तो केनरा बैंक के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे दोनों व्यक्तियोंं को टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक कृष्ण करीब 30-40 फीट उछलकर दूर जा गिरा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई और वहीं पवन एक खड़ी कार के नीचे आ गया। वहीं कार ने सड़क किनारे एक कैंटर में पीछे टक्कर दे मारी, जिस कारण परिचालक सीट पर बैठे गांव सुदकैन खुर्द वासी गुरमीत को भी सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद कार चालक व पीछे बैठे युवक मौके से फरार हो गये। टक्कर लगने के बाद राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां प्राथमिक उपचार कर उनको नागरिक अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने घायलों पवन और गुरमीत की गंभीर अवस्था को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

बैंक कर्मी बेटी की शादी के कार्ड देने आया था नरवाना
मृतक कृष्ण जींद के लुदाना स्थित पीएनबी बैंक में कर्मचारी था और उसकी बेटी की शादी 10 मार्च को थी। वह अपने साढू एवं बैंक कर्मचारी पवन के साथ नरवाना में अपने रिश्तेदार हाऊसिंग बार्ड कालोनी में डॉ.अश्वनी गौड को शादी का कार्ड देने के लिए आया था। डॉ. अश्वनी गौड़ ने बताया कि उसने उनको बस स्टैंड पर गाड़ी में छोडऩे की बात कही थी, लेकिन उन्होंने पैदल जाने की हामी भरी। परन्तु होनी को कुछ ही मंजूर था, जब वो कार्ड देने के बाद 300 मीटर दूरी पर पहुंचे थे, कि कार चालक ने पीछे से टक्कर मारकर कृष्ण को मौत की नींद सुला दिया।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button