हरियाणा

नरवाना में दुकान में सेंध लगाकर लाखों रूपये का सामाना चोरी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

दिल्ली-पटियाला हाइवे पर बस स्टैंड के पास जनरल स्टोर की दुकान में सेंध लगाकर लाखों रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिससे दुकानदार को लाखों की चपत लग गई। चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फिंगर एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य को जुटाया। सिंगला जनरल स्टोर के मालिक रामकुमार ने बताया कि वह बीती शाम दुकान को सही बंद करके गया था, तो शनिवार को सुबह एक दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में चोरी हुई है। रामकुमार ने बताया कि जब दुकान पर जाकर देखा, तो ऊपर दुकान की दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने दुकान में घुसकर एक एलइडी, कैमरे, आरडीएक्स, 70 हजार रूपये की नोटों की माला, 35 हजार की नगद राशि तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने चौबारे पर बनी खान टेलर्ज की दुकान से भी 5 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि चोरी की वारदात के कोई भी सबूत नहीं छोड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button