राष्‍ट्रीय

नरवाना में लिंक फीडर में फाल्ट होने से 15 घंटे बिजली रही बाधित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पुराना 132 केवी सब स्टेशन से जा रही लिंक फीडर में केबल पंक्चर होने से रात 10 बजे से लेकर दोपहर डेढ़ बजे लगभग 15 घंटे बिजली बाधित रही। शहर के रामनगर, सुभाष नगर, लघु सचिवालय, हरिनगर, भगतसिंह कालोनी आदि कालोनियों में बिजली बाधित रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। जिस कारण उनके रोजमर्रा के काम नहीं हो सके। बिजली न आने से लघु सचिवालय स्थित सरल अंत्योदय केन्द्र में इंतकाल, ड्राइविंग लाइसेंस, जमाबंदी, वाहन रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्री, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, इनकम प्रमाण पत्र, सरल काउंटर के कार्य नहीं हो सके। वहीं फूड एवं सप्लाई विभाग में राशन कार्ड आदि नहीं बन सके। लोग सुबह 9 बजे ही लघु सचिवालय में आने शुरू हो गये थे, जब उन्होंने अपने काम करने के लिए कहा तो बिजली न होने का हवाला दिया गया। जिस कारण लोग बिजली आने का इंतजार करने लगे और लघु सचिवालय में ही फर्श पर बैठ गये। जब कई घंटे तक बिजली नहीं आई, तो उनके सब्र का बांध टूट गया और वो बिना काम करवाये ही वापिस अपने घरों को चले गये। लोगों को कहना था कि वे कई किलोमीटर दूर गांव से आये थे और अब उनको दोबारा फिर आना पड़ेगा। कर्मचारियों ने कहा कि बिजली न होने से कम्प्यूटर ठप्प पड़े हैं, जिसके लिए वो भी क्या कर सकते हैं।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

बॉक्स
लिंक फिडर में केबल बॉक्स में फाल्ट हो गया था, जिस कारण बिजली लाइन को ठीक करने के लिए बिजली बाधित करनी पड़ी। फाल्ट ठीक होने के बाद बिजली लाइन शुरू कर दी गई।
अमित कुमार
एसडीओ, शहरी सब डिवी

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button