नरवाना में स्वराज इंडिया पार्टी ने चलाया, मैं भी बेरोजगार अभियान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
स्वराज इंडिया पार्टी द्वारा शहर नरवाना में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, केएम कॉलेज व अन्य जगहों पर मैं भी बेरोजगार के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों व विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज करवाया। स्वराज इंडिया पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरमेल सिंह ने बताया कि पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में गत 16 सितंबर से मैं भी बेरोजगार अभियान लगातार 90 विधानसभा सीटों पर चलाया जा रहा है। जिसमें लोग हस्ताक्षर कर अपनी तकलीफ बयां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर जगह बेरोजगार लोगों की फौज मौजूद है। जिसका ताजा उदाहरण क्लर्क की परीक्षा का दिया जा सकता हैं, जिसमें लगभग 5 हजार पद के लिए 15 लाख बेरोजगारों ने फार्म भरे हैं। उनहोंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी की भयानक हालत है और सरकार सभी मोर्चों पर फेल रही है। उन्होंंने कहा कि स्वराज इंडिया पार्टी प्रदेश की हर स्थिति को बतायेगी, ताकि लोगों को समझ में आ जाये कि प्रदेश में क्या हालात चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों को जागने की जरूरत है, ताकि सुख-चैन की जिंदगी बसर की जा सके।