नरवाना में 2 उम्मीदवारों के नामांकन वापिस लेने से 12 उम्मीदवार बचे मैदान में
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विधानसभा क्षेत्र नरवाना- 38 आरक्षित में नामांकन वापसी के बाद अब कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार ने नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद जानकारी देते हुए बताया कि कुल 18 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। जिनमें छंटनी के बाद 14 उम्मीदवार चुनाव के योग्य घोषित हुए थे तथा मत नामांकन वापसी प्रक्रिया में 2 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए। उसके बाद अब चुनाव मैदान में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने वालों में सरोज देवी निर्दलीय तथा अंजू बाला शामिल थे। निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार ने नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद सभी उम्मीदवारों एवं उनके चुनावी एजेंटों के मौजूदगी में सभी उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह अलाट किए। उन्होंने बताया कि बीएसपी के उम्मीदवार धर्मवीर का चुनाव निशान हाथी, कांग्रेस की विद्या रानी का हाथ, भाजपा की संतोष रानी का कमल का फूल, इनैलो के सुशील कुमार का चश्मा, सर्वहित पार्टी के कपिल का ट्रैक्टर चलाता किसान, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के नरेश कुमार का फलों से युक्त टोकरी, जननायक जनता पार्टी के रामनिवास सुरजाखेड़ा का चाबी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के वकील रसीला का ऑटो रिक्शा, स्वराज इंडिया पार्टी का हरदीप सिंह का सिटी अलाट किया गया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव लड़ रहे तीन निर्दलीय प्रत्याशियों में मिथुन सिंह को चुनाव निशान के तौर पर अंगूठी, विकास को वाटर टैंक, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश को प्रेशर कुकर चुनाव निशान के रूप में किए गए हैं। उन्होंने सभी मौजूद चुनाव उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों से अलाट चुनाव निशानों पर सहमति होने की भी बात कही और उनसे पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया।