नरवाना विधानसभा में 18 नामांकन में से 14 प्रत्याशियों के नामांकन पाये गये सही
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विधानसभा क्षेत्र नरवाना 38 आरक्षित में शनिवार को लघु सचिवालय में नामांकन पत्रों की छंटनी की गई। छंटनी प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार की निगरानी में संपन्न हुई और इस मौके पर सभी उम्मीदवार या उनके चुनाव एजेंट मौजूद रहे । छंटनी प्रक्रिया के बाद निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार ने बताया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्र में 18 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनकी छंटनी के बाद 14 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि छंटनी के दौरान जजपा उम्मीदवार रामनिवास का एक नामांकन रद्द हुआ, जबकि उनका दूसरा नामांकन सही पाया गया। गौरतलब है कि रामनिवास के द्वारा दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इसके अलावा भाजपा के कवरिंग उम्मीदवार श्वेता महिवाल का नामांकन रद्द पाया गया, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार मनजीत ने छंटनी प्रक्रिया के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अब कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा से संतोष रानी, पीपुल्स डेमोक्रेटिस पार्टी से नरेश कुमार, कांग्रेस से विद्या रानी, बीएसपी से धर्मवीर, इनेलो से सुशील जुलेहडा़, जेजेपी से रामनिवास सुरजाखेडा़, स्वराज इंडिया से हरदीप सिंह, सर्वहित पार्टी से कपिल, एलएसपी से वकील रसीला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विकास, सुरेश, मिथुन सिंह, सरोज बाला और अंजना बाला भी नरवाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के योग्य पाए गए हैं । निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि चुनाव ना लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार 7 अक्तूबर को बाद दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।