नरवाना शहर को 30 अप्रैल तक पॉलिथीन मुक्त करने के अधिकारियों को दिये निर्देश
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एसडीएम डा. किरण सिंह ने नरवाना को अस्थाई अवैध कब्जे एवं पोलिथीन से मुक्त करने हेतु अधिकारियों की एक बैठक ली। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 30 अपै्रल के बाद शहर में दुकानदारों द्वारा अस्थाई तौर पर स्टाल को आगे बढ़ाकर किए जाने वाले अवरोधों से मुक्त करवाया जाएगा। इसके अलावा इसी निर्धारित तिथि के बाद कोई भी दुकानदार पोलीथीन का उपयोग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि के बाद कोई भी रेहड़ी आम बाजार की सड़कों पर नहीं रहेगी। सभी फल, सब्जी, जूस, चाय इत्यादि की रेहड़ी लगाने के लिए पुरानी सब्जी में स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिवर्तन अभियान के तहत निर्धारित किए गए सभी विभागों के लक्ष्यों पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि अब तक यूथ कल्बों द्वारा ब्लॉक के विभिन्न गांवों के स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 2 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शहर में 36 स्थान चयन कर लिए गए हैं और इसके कार्य के लिए टैंडर लगा दिए गए हैं।