नलोई की ढाणीयों में आजादी के कई सालों बाद भी नहीं मिली बिजली, लोग बेहाल
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – क्या आप यकीन कर पाएंगे। कि अब भी लोग अंधेरे में रोशनी की एक किरण के लिए तरस रहे हैं। वह भी तब जब कि केंद्र और राज्य सरकारें बड़े-बड़े होर्डिग लगाकर हर घर बिजली पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। वहीं आजादी के कई साल बाद भी सिवानी मंडी तहसील के गाव नलोई की ढानीयो में बिजली नहीं पहुंची है। आज भी यहां के वाशिंदे दीपक के सहारे पढ़ाई करने से लेकर रोटी बनाने को मजबूर हैं। एक ओर हमारा देश डिजिटल इंडिया की ओर कदम बढ़ा रहा है, तो वहीं इस गांव की ढाणीयों के लोग आज भी बिजली के लिए तरस रहे हैं।
किसी ने नहीं किया प्रयास
ढाणी के लोगों का कहना है कि वोट के दौरान चाहे सांसद हों या फिर विधायक सभी वादा करते हैं कि गांव की ढाणीयों में बिजली आ जाएगी, लेकिन जीतने के बाद कोई वापस नहीं आता है।
ग्राम पंचायत नलोई की ढाणी है। इन ढाणीयों में आबादी करीब सौ के करीब है। गांधी गिल ने बताया कि इस ढाणीयों में अधिकांश लोग अनपढ़ हैं। आजादी के बाद से अब तक भी इस गाव की ढाणीयों में बिजली नहीं जली है। इस समस्या को लेकर ढाणीवासी अपनी बात जिला स्तर पर भी रख पाएं है। लेकिन सांसद, विधायक, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने व किसी जनप्रतिनिधि ने वोट कें अलावा विकास के मामले में कोई रुचि ही नहीं ली। उन्होंने बताया कि अगर अब भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे विधानसभा के चुनाव का बहिष्कार करेगे।