हरियाणा
नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के नागक्षेत्र सरोवर में रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की पहचान नगर के डिग्गी मौहल्ले के रोहताश उर्फ कालू के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नागक्षेत्र सरोवर के पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने देखा कि सरोवर में कोई शव तैर रहा है। उसने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों व पुलिस को दी। कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ सरोवर के आसपास जमा हो गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को लोगों की मदद से बाहर निकलवाया। शव के बारे में पाकर डिग्गी मौहल्ले के कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान कर ली। शव की पहचान डिग्गी मौहल्ला निवासी रोहताश उर्फ कालू के रूप में हुई। मृत्तक के परिजनों के अनुसार वह शनिवार की सांय से घर से लापता था।