नागरिक अस्पताल से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – नागरिक अस्पताल से बच्चा चुराने के मामले में जिला पुलिस ने करवाई करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में बच्चे को महिला सहित काबू कर लिया है। बच्चा चुराने वाली महिला फतेहाबाद के गुरुनानक पुरा इलाके की रहने वाली है। महिला ने बच्चा क्यूं चुराया और आगे उसका क्या इरादा था, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बच्चे को तालाशने में जुटी टीम को सफलता मिलने पर फतेहाबाद के एसपी ने पूरी टीम को सम्मनित किया।
एसपी ने अपनी ओर से पूरी टीम को 10 हजार रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया साथ ही उसे चुराने वाली महिला को भी काबू कर लिया प्रशंसनीय है। इसलिए टीम को सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा वे आईजी हिसार रेंज से भी टीम को सम्मानित करवाने की सिफारिश करेंगे। बतां दे कि आज सुबह 5.30 बजे के करीब नागरिक अस्पताल से एक अंजान महिला बच्चे को चुरा कर फरार हो गई थी। जिसके बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
बच्चे को तालाशने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें गठित की गई थी और बड़े पैमाने पर उसे तालाशने की कार्रवाई शुरु कर दी गई थी। कुछ ही घंटे में पुलिसको सफलता मिली और महिला को बच्चे सहित टोहाना से बरामद कर लिया गया। फिलहाल महिला पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।