हरियाणा

नाबालिग छात्रा को युवक ने मारी गोली

सत्यखबर गुरुग्राम (दीपा राणा) – भोंडसी गांव के श्याम कुंज इलाके मैं कल रात 8:30 बजे एक युवक ने नाबालिग को गोली मार दी। जिस वक्त गोली मारी गयी उस समय नाबालिक सिलाई मशीन पे काम कर रही थी। उसी वक्त आरोपी अपने साथियों के साथ बाइक पर आया और नाबालिग पर गोली चला दी जो उसके कन्धे पे लगी। नाबालिग लड़की को पार्क हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया ,फिलहाल हालत मैं सुधार बताया जा रहा है। आरोपी का नाम विष्णु है जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और भोंडसी गांव के श्याम कुंज इलाके मैं बोर वेल का काम करता है। नाबालिग ग्यारहवीं क्लास की छात्रा है जो बादशाहपुर के एक सरकारी स्कूल मैं पढ़ती है। फिलहाल उसकी हालात मैं सुधार बताया जा रहा है। परिवार मूलत उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है।

गुरुग्राम के भोंडसी के श्याम कुंज कालोनी में एक नाबालिग को कंधे पे गोली मारने का मामला सामने आया है। ये मामला कल रात 8:30 बजे का है जब नाबालिग अपने कमरे मैं सिलाई का काम कर रही थी तभी बाइक पर सवार कुछ लोग आए और उनमें मैं से एक आरोपी ने नाबालिक के कंधे पे गोली चला कर फरार हो गया। गोली की आवाज़ सुनकर परिवार के लोग कमरे मे इकट्ठा हुए और नाबालिग को अस्पताल मैं भर्ती कराया। आरोपी विष्णु मुख्य रूप से राजस्थान का रहने वाला है जो भोंडसी के श्याम कुंज इलाके मैं बोर वेल का काम करता है।

परिवार का कहना है कि आरोपी विष्णु पिछले कई महीनों से हमारी लड़की का पीछा करता रहा है। लेकिन आपसी सहमति से दोनों के बीच समझौता हो गया था। लेकिन अभी कुछ दिनों से फिर से आरोपी ने हमको परेशान करना शुरू कर दिया और कल रात 8:30 बजे जब बच्ची सिलाई काम कर रही थी तो आरोपी विष्णु ने उसपर गोली चला दी। फिलहाल आरोपी फरार है और बाकी साथियों को हिरासत मैं ले लिया गया है।

पुलिस से जब इस बारे में बात करनी चाही तो कुछ भी कैमरे के सामने बताने के लिए मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button