हरियाणा

नाबालिग लड़की से रेप, पिता के विरोध के बाद पीडिता को अरोपी ने रिश्तेदारों की मदद से उठाने का किया प्रयास

सत्यखबर,फतेहाबाद (जसपाल सिंह )

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
फतेहाबाद के भूना क्षेत्र के गांव में एक नाबालिग युवती के साथ युवक द्वारा रेप किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पिछले 1 साल से लगातार नाबालिगा साथ ऐसा कर रहा था और जब 2-3 दिन पहले पीडिता के पिता को इस बारे में पता चला तो आरोपी ने पीडिता के गांव के मौजूद अपने रिश्तेदारों की मदद से नाबालिगा को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गांव वालों की मदद से आरोपी अपनी कोशिश में नाकाम रहे। इसके बाद अब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। महिला थाना एसएचओ बिमला देवी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक व उसके रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 450, 452, 506 आईपीसी व 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने आरोप लगाया कि सिरसा निवासी आरोपी विनय पिछले काफी समय से उसकी नाबालिग बेटी के पर किसी बात का दबाव बनाकर रेप करता आ रहा है। जब पिता को घटना के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया और आरोप है कि गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदारों की मदद से पीडिता को उठाने का प्रयास किया, जिसमे आरोपी नाकाम रहे। एसएचओ बिमला देवी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर रेड की गई है। एसएचओ का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों  को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  महिला थाना के शॉट्स, कार्रवाई में जुटी पुलिस व मामले में कार्रवाई के लिए जाती महिला थाना एसएचओ के शॉट्स, थाने में जमा भीड़ के शॉट्स व एसएचओ बिमला देवी से बातचीत।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button