नाराज व्यक्ति ने मंत्री अनिल विज की गाड़ी पर फेंका पत्थर
सत्यखबर,पानीपत(अनिल कुमार )
अपने ट्वीट और सरकार पर टीका टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के तेज तर्रार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की गाड़ी पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है। मंत्री को यह नाराजगी पानीपत में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान झेलनी पड़ी। हांलाकि पत्थरबाजी से मंत्री अनिल विज या उनके इर्द गिर्द रहने वाले अफसर, नेता एवं कार्यकर्ताओं को किसी तरह की क्षति नहीं हुई। मगर उनकी गाड़ी का सीसा तरेड़ (ब्रेक) खा गया। अचानक हुए इस घटना क्रम सेे अफरा-तफरी मच गई। पता चला है की नाराज व्यक्ति मंत्री अनिल विज से अपेक्षित सहयोग न मिलने से गुस्साया था। उधर, मंत्री पक्ष का कहना है कि ग्रीवेंश कमेटी में काफी समस्याएं आ गई जिस कारण कुछ लोग रह गए होंगे। अब इसका मतलब यह तो नहीं कि मंत्री पर पत्थर फेंके जाएं। कुल मिलाकर मामला राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आगे क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी।