राष्‍ट्रीय

नारायणगढ़ : एसबीआई मेन ब्रांच के मुख्य प्रबंधक ने स्कूल को सौंपे 3 कंप्यूटर, 6 पंखे, एक वॉटर प्यूरीफायर व बैटरी इंवरटर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा नारायणगढ़ द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शिक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने हेतू मुख्य प्रबंधक विवेक गुप्ता व सहकर्मी सुखविंद्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूरेवाला में पहुंचकर 3 कंप्यूटर, 6 छत के पंखे, एक वॉटर प्यूरीफायर और एक इंवर्टर एवं बैटरी सौंपी गई। प्रधानाचार्य सुरेश गोयल ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे डिजिटलीकरण को बढ़ाने तथा विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से शिक्षा देने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि एसबीआई का यह कदम स्थानीय समाज पर सीएसआर पहल के परिवर्तनकारी प्रभाव का उदाहरण है जो एक उज्जवल भविष्य के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को ऊपर उठाता है। प्रधानाचार्य ने मुख्य प्रबंधक विवेक गुप्ता और एसबीआई का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक विवेक गुप्ता ने एसबीआई में चल रही अन्य निवेश योजनाओं के बारे स्टॉफ सदस्यों को जानकारी दी।

Back to top button