हरियाणा

नारायणगढ़ को स्वच्छ एवं सुंदर शहर बनाने को लेकर नगरपालिका करे एक प्लान तैयार : डॉ. पवन सैनी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए एक योजना बनाकर उसको कार्य रूप दिया जाए। ये शब्द पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने विश्राम गृह नारायणगढ़ में नगरपालिका अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ आयोजित बैठक में व्यक्त किये। सैनी ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र सुंदर हो, चौंक चौराहों का सौन्दर्यकरण हो, शहर के मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें, कचरा निर्धारित स्थानों पर रखे गये डस्टबीन में डाला जाये। नालियों को पाईप लाईन डालकर पानी निकासी का प्रबंध अंडर ग्राउंड किया जाए इसके लिए प्रपोजल तैयार की जाए और यह कार्य शुरू में वार्ड नम्बर 1 से आरम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के ध्यान में लाकर हलका नारायणगढ़ में विकास कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर के पार्को का जीर्णोद्धार हो, सार्वजनिक शौचालय किसी एजेंसी को देकर उनका रख रखाव ठीक ढंग से करवाया जाए। नारायणगढ़ शहर में फोगिंग शुरू करवाई जाए, सडक पर टूटे हुए पोल एवं रेलिंग को ठीक करवाने के साथ ही डिवाईडर की मरम्मत करवाई जाये। उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले-पहले शहर की साफ-सफाई सही प्रकार से हो जाए और स्ट्रीट लाईट तथा तिरंगें रंग की लाईट लगाई जाये। खराब लाईटों को ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर की इंट्री प्वाईंट की ओर विशेष तौर पर ध्यान देकर वहां की साफ-सफाई की ओर ध्यान दिया जाए ताकि शहर के बाहर से आने वाले लोगों के मन में नारायणगढ़ की छवि एक सुंदर शहर की बने और नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बने जिसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर एसडीएम शाश्वत् सांगवान, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, नगरपालिका उपप्रधान आईना गुप्ता, जिला परिषद सदस्य पंकज सैनी, भाजपा नेता राकेश बिंदल, अशोक साहनी, एम ई हरीश शर्मा, जे ई गुरदीप सिंह, लेखाकार अश्वनी, लिपिक सुरेन्द्र, पार्षद कुलदीप सिंह, पार्षद प्रदीप गोयल, भीम सेन गैरा, कुलवंत सिंह, संजीव कौशिक, गौरव, मदन चानना सहित अन्य कार्यकर्ता और शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक के उपरांत पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने शहर के चारों ओर के मुख्य मार्गो का नगरपालिका अधिकारियों के साथ दौरा किया और उन्हें मुख्य मार्गो एवं चौंक चौराहों के आस-पास के क्षेत्र में सही प्रकार से साफ-सफाई करवाने को कहा तथा अपने सुझाव दिये। उन्होंने पार्षदों से उनके वार्डो की समस्याओं एवं विकास कार्यो को लेकर चर्चा भी की और उनसे सुझाव भी प्राप्त किये।

Back to top button