हरियाणा

नारायणगढ़ : राशन डिपो धारक यूनियन के सदस्यों ने नारायणगढ़ में किया प्रदर्शन

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। राशन डिपो धारक यूनियन के सदस्यों ने जिला प्रधान गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में नारायणगढ़ में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। बैठक में मौजूद डिपो धारकों को जिला अम्बाला के चेयरमैन अरूण कपूर, अम्बाला छावनी कमेटी के प्रधान लखमीर सिंह, हरियाणा डिपो धारक यूनियन के मुख्य सलाहकार राजेश झा, जिला उप प्रधान रवि शर्मा, शहजादपुर के प्रधान गुरचरण सैनी, बराडा के प्रधान मंजीत सिंह ने भी सम्बोधित किया। जिला अम्बाला के राशन डिपो धारकों ने भाग लिया। जिला प्रधान ने बताया कि डिपो धारक सरकार के समक्ष बार-बार अपनी मांगे रख चुके हैं और अब मजबूर होकर डिपो धारक पूरे हरियाणा प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हड़ताल पर हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से डिपो धारकों की मांगें तुरन्त मानने की मांग की। जिला प्रधान ने कहा कि यदि सरकार ने जायज मांगों को नहीं माना तो आन्दोलन को आगे बढाया जायेगा। उन्होंने कहा कि डिपो धारकों की मुख्य मांगों में लाईसेंस प्रणाली के तहत आयु सीमा की शर्त को हटाया जाना, डिपो धारक को संविदा कर्मचारी घोषित करना, मशीनों को बदलना चाहिये ताकि 5 जी नेटवर्क वाली मशीन में अंगूठा लगाते समय लोगों को परेशानी न हो, डिपो धारक को 60 वर्ष की आयु के बाद भी डिपो चलाने की अनुमति देना, कमीशन बढाना, मानदेय 35 हजार रूपये मासिक करना, 20 हजार रूपये मासिक पेंशन देना, एक डिपो में पात्र परिवारों की संख्या 300 से बढाकर 1200 परिवार करना, डिपो के लिए प्रतिभूति राशि घटाकर एक हजार रूपये करना, डिपो लाईसेंस आजीवन लागू करना, कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले डिपो धारकों के परिजनों को डिपो आबंटित करना व 50 हजार रूपये मुआवजा देना, बीपीएल की पात्रता में लाल डोरा मकान की पात्रता शर्त को हटाया जाना, डिपो धारकों को हरियाणा सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं व अन्य लाभ देना तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घाषित सभी अवकाश पर राशन डिपो का भी अवकाश करना चाहिये। डिपो धारकों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बैठक में जिला उप प्रधान रवि शर्मा, गुरदेव सिंह, लखमीर सिंह, तिलक राज भंडारी, गुरचरण सैनी, मंजीत सिंह व राजेश झा सहित भारी संख्या में डिपो धारक मौजूद थे।

 

 

Back to top button