हरियाणा

नारायणगढ़ विधानसभा से 7 प्रत्याशी मैदान में चुनाव चिन्ह्न आबंटित

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापिस नहीं लिया गया। रिटर्निग अधिकारी शाश्वत् सांगवान ने बताया कि नारायणगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिन्हें चुनाव चिन्ह्न आबंटित किये गये हैं। आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी गुरपाल सिंह को चुनाव चिन्ह्न झाडू, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी को चुनाव चिन्ह्न कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रत्याशी शैली चौधरी को चुनाव चिन्ह्न हाथ, बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी हरबिलास सिंह को चुनाव चिन्ह्न हाथी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से प्रत्याशी सीमा देवी को चुनाव चिन्ह्न बांसुरी, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मपाल को चुनाव चिन्ह्न ड्रिल मशीन तथा निर्दलीय प्रत्याशी नीतू को चुनाव चिन्ह्न हीरा आबंटित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधी भी मौजूद रहे। रिटर्निग अधिकारी ने बताया कि 5 अक्तूबर को प्रात: 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच मतदान होगा व 8 अक्तूबर को मतगणना होगी।

Back to top button