राष्‍ट्रीय

नारायण सेवा संस्थान के प्रांतीय संयोजक धर्मपाल गर्ग को प्लैटिनम अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

नारायण सेवा संस्थान के हरियाणा एवं उत्तराखंड प्रांतीय संयोजक धर्मपाल गर्ग को आगामी 2 मार्च को दिल्ली के राजोरी गार्डन मेें आयोजित होने वाले समारोह में प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। शाखा सचिव रमेश सिंगला ने बताया कि दिव्यांगों को सक्षम बनाने में जुटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था नारायाण सेवा संस्थान से जुड़े देश के सामाजिक कार्यकर्ताओं में से प्रथम प्लैटिनम पुरस्कार धर्मपाल गर्ग को किये गए निस्वार्थ कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मपाल गर्ग के मार्गदर्शन में मुफ्त पोलियो कैंप, सर्जिकल कैंप, निश्शुल्क व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग वितरण ,किडनी प्रत्यारोपण, दिल में छेद के ऑपरेशन, कैंसर ऑपरेशन तथा निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त उनके नेतृत्व में आगामी 21 अप्रैल को नरवाना में पूज्या राधा स्वरूपा जया किशोरी के मायरे के साथ 21 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा। धर्मपाल गर्ग की इस उपलब्धि पर संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, अचल मित्तल, रमेश वत्स, संजय भारद्वाज, गौतम पांचाल, निखिल मित्तल सहित शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने बधाई प्रेषित की।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Back to top button