निजी बस और ट्रॉला में जोरदार भिड़ंत, 18 लोग घायल, 2 को किया पीजीआई रैफर
भीलवाड़ा से हरिद्वार जा रही निजी कम्पनी की बस, एनएच 8 पर खेड़ा बॉर्डर की घटना
सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – नींद में सो रहे उन लोगो को क्या पता था कि जब उनकी आंखें खुलेंगी तो घर नही उन्हें अस्पताल में भर्ती होने पड़ेगा। रेवाड़ी में आज ऐसा ही एक हादसा हुआ, जिसमे करीब 18 लोग घायल हो गए। घायलो को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दरअसल निजी कम्पनी की एक बस भीलवाडा से सवारियां लेकर हरिद्वार जा रही थी। सुबह करीब 5 बजे जैसे ही वह दिल्ली जयपुर हाइवे पर खेड़ा बॉर्डर के पास पहुंची तो उसकी ट्राला से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 16 और ट्राला में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलो को तुरंत रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां 2 लोगो की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया। हादसा कितना भयंकर था, यह बताने के लिए टीवी स्क्रीन पर दिखाई जा रही ये तस्वीरे काफी हैं। बहरहाल पुलिस ने घायलों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।