हरियाणा

नियम 134ए को खुलकर ठेंगा दिखा रहे निजी स्कूल

एडमिशन को लेकर लगातार स्कूलों के चक्कर काटने को विवश अभिभावक

सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – सरकार के दावे के बावजूद निजी स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के नियमों को खलुआम ठेंगा दिखा रहे हैं और नियम 134ए के तहत होने वाले दाखिलों को लेकर अभिभावक इन स्कूलों के धक्के खाने को विवश हैं तथा बच्चों के भविष्य से जमकर खिलवाड़ हो रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी में चल रहे उन निजी स्कूलों की, जिनमें नियम 134ए के तहत हाल ही में हुई परीक्षा के बाद इन दिनों एडमिशन प्रक्रिया जारी है। अभिभावकों का आरोप है कि नि:शुल्क प्रवेश के बावजूद एडमिशन के नाम पर तरह-तरह के फंड बताकर उनसे मोटी रकम मांगी जा रही है। जब फीस देकर ही उन्हें एडमिशन लेना था तो फिर बच्चों को यह परीक्षा दिलाने की जरूरत ही क्या थी।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

मीडिया के दखल के बाद स्कूल पहुंचे शिक्षा अधिकारियों ने इसे लेकर स्कूल संचालकों से बात की तब कहीं जाकर उन्होंने बिना किसी फीस या फंड के एडमिशन करने की बात कही, लेकिन उनके स्कूल से निकलते ही संचालकों ने अभिभावकों को फिर वही पहाड़ा पढ़ाना शुरू कर दिया, जिसे लेकर अभिभावकों में स्कूल संचालकों व सरकार के प्रति भारी रोष है। स्कूल संचालक अभिभावकों के आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या नियम 134ए के तहत बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश मिल पाएगा या फिर अभिभावक इसी तरह स्कूलों के चक्कर काटकर बैठ जाएंगे।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button