हरियाणा

निराश होने की जरूरत नहीं, परिणामों को भूलें और नए उत्साह से काम करें – दुष्यंत चौटाला

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – लोकसभा चुनावों में जो परिणाम आए हैं कार्यकर्ता उसे भूल जाएं और नए उत्साह के साथ लक्ष्य लेकर काम करें,ताकि विधानसभा चुनावों में परिणाम हमारे अनुकूल आ सकें। यह बात जननायक जनता पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कही। वे आज फतेहाबाद में आयोजित जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा भाजपा को प्रदेश में 4 से 47 तक पहुंचने में 40 साल लगे हैं। अब हरियाणा के विकास के ताले की चाबी जजपा के पास है, जिससे वह विधानसभा चुनाव में स्व देवीलाल के सपनों की सरकार बनाने का काम करेगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा जजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीमें तीन मुद्दों को लेकर 13 जून से जनता के बीच विशेष मुहिम चलाएगी। इसके तहत रोजगार मेरा अधिकार के तहत बेरोजगार युवाओं से संपर्क करके उनके फार्म भरे जाएंगे, जिनके बाद इन बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे पर काम होगा। इसके अलावा जजपा का लक्ष्य ही कि सरकार बनने पर महिलाओं की पेंशन उम्र 60 से घटाकर 55 की जाए, इसके लिए भी महिला प्रकोष्ठ की टीमें बूथ स्तर पर फार्म भरकर ऐसी महिलाओं का सही आंकड़ा जुटाने का काम करेगी। तीसरा मुद्दा किसानों के कर्ज से जुड़ा है। इसके तहत ऐसे किसानों को चिन्हित करके उनका आंकड़ा तैयार किया जाएगा जो किसी सरकारी रिकार्ड या अन्य कहीं कर्ज माफी के हकदार नहीं बन सके हैं।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

जजपा सरकार बनने पर पहली कलम से ऐसे किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने भाजपा व इनेलो पर तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज करने वाली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आज हार के डर से नयी जमीन तलाशते घूम रहे हैं। इसी प्रकार जजपा में आए 4 विधायकों को गलत ठहराने वाले इनेलो के विधायक ही आज पार्टी छोड गए, इसलिए उनकी तरफ देखने की बजाय, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर 100 दिन काम करें, विधानसभा में सरकार जजपा की ही बनेगी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button