हरियाणा

निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने परिवार के बीच रहकर सादगी से बिताया समय,अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

सत्य ख़बर,गुुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 शनिवार को जिले में शांति पूर्वक संपन्न हो गए हैं। जिसमें सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। जिनका विधायक बनने का सपना ईवीएम मशीन में बंद है। जिले के सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार की थकान अपने-अपने परिवार के संग बैठ कर समय बिता रहे हैं, वहीं जिले की सबसे हॉट सीट बनी गुडग़ांव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मजबूती से चुनाव लडऩे वाले नवीन गोयल ने चुनाव से अगले दिन रविवार को अपना समय अपने परिवार के बीच रह कर व्यतीत किया। उन्होंने चुनावों की तैयारियों से लेकर चुनाव संपन्न होने तक अपने बच्चों को भी समय नहीं दे पाए थे। इसलिए उन्होंने बच्चों से भी पढ़ाई-लिखाई पर चर्चा की।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने रविवार सुबह पूजा-पाठ करके, भगवान से सभी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। घर पहुंचे साथियों, कार्यकर्ताओं से मिलकर कुछ चर्चा की। परिवार के साथ काफी समय बिताया। नवीन गोयल ने बताया कि जब से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई, जब से अब तक परिवार के बीच बैठने का समय नहीं मिल पा रहा था। बच्चों से भी कम मिलना हो रहा था। अब बेटियों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। काफी समय बाद पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाया। गुरुग्राम के मतदाताओं समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र का एक बार फिर से नवीन गोयल ने आभार जताते हुए कहा कि वैसे तो गुरुग्राम की जनता उनके लिए सम्मानीय है, लेकिन चुनाव में जिस तरह से सभी ने मिलकर मजबूत होकर काम किया है, सभी ने दिल जीत लिया है। हर व्यक्ति खुद को नवीन गोयल समझकर काम कर रहा था। बिना काम बताए भी लोगों ने काम संभाल रखे थे। प्रचार को हर घर तक पहुंचाकर सभी ने यह दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि गुरुग्राम का चुनाव कोई छोटा चुनाव नहीं कहा जा सकता। पूरे हरियाणा की नजर इस चुनाव पर रहीं। राजधानी के साथ होते हुए गुरुग्राम का और अधिक महत्व है। इस चुनाव में हमारे हर साथी ने, हर मतदाता ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। लोग खुशियां मनाते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनाव कहने, लिखने में ही पर्व ना हो, चुनाव प्रक्रिया पर्व की तरह पूरी की जाए, ऐसा इस बार गुरुग्राम की जनता ने करके दिखाया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता का प्यार उन्हें भरपूर मिला है। चार-चार बार जनसभाओं व जुलूस के कार्यक्रमों में गुरुग्रामवासियों ने उन्हें सहयोग दिया। टिकटों के आवंटन के समय जुलूस, नामांकन रैली व जुलूस, लेजरवैली में चुनावी रैली और फिर चुनाव प्रचार बंद होने के अंतिम दिन यात्रा में गुरुग्रामवासियों को ऐतिहासिक प्यार व समर्थन उन्हें मिला। शहर के सदर बाजार के हर दुकानदार, व्यापारियों के भी वे आभारी हैं, जिन्होंने हर बार उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। जुलूस, यात्रा का बाजार की ओर से हर बार भव्य स्वागत किया गया। नवीन गोयल ने फिर से दोहराया कि वे गुरुग्राम की सेवा के लिए आगे बढ़े हैं। सेवा करते रहेंगे। गुरुग्राम से समस्याओं को खत्म करके सभी के हकों को दिलाना ही उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। मूलभूत सुविधाओं को सही करवाना ही उनका पहला काम होगा। उन्होंने कहा कि मां शीतला के आशीर्वाद, भोले बाबा, खाटू वाले श्याम बाबा के आशीर्वाद से हम सफल होकर गुरुग्राम में विकास की एक नई इबारत लिखने की शुरुआत

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button