हरियाणा

निसिंग में बनेगा राजकीय कन्या महाविद्यालय, विधायक ने जताया मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार

सत्यखबर,तरावड़ी(  रोहित लामसर  )

मुख्यमंत्री द्वारा निसिंग क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर समस्त हल्का नीलोखेड़ी वसीयों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है । लोगों द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा और विधायक का आभार व्यक्त किया जा रहा हैं । इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी द्वारा भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा का निसिंग में कन्या महाविद्यालय की सौगात देने पर आभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतोउदय के तहत हर उस व्यक्ति के लिए काम कर रही है जिसको जरूरत हैं । गरीबों के उत्थान के लिए, कमेरे वर्ग के लिए, मजदूरों के लिए, व्यापारियों के लिए, किसानों के लिए और समस्त प्रदेश के  लिए एक समान काम किए जा रहे हैं प्रदेश में ऐसी नीतियां बनाई जा रही हैं जिससे आने वाले समय में भ्रष्टाचार नाममात्र हो जाएगा और सीधा लाभ आम व्यक्ति तक पहुँचेगा।  कॉलेज की सौगात मिलने पर विधायक ने कहा कि एक समय था जब नीलोखेड़ी विधानसभा में एक भी कॉलेज नहीं था पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की देन है कि उन्होंने हमारी मांगों को माना और आज नीलोखेड़ी विधानसभा को दो राजकीय महाविद्यालय जो तरावड़ी और निसिंग में बनाए जाएंगे, अंजनथली में बागवानी यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात मिली है । निसिंग करनाल से, नीलोखेड़ी से और असंध से काफी दूरी पर स्थित है जहां से बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाने में काफी दिक्कत परेशानी आती है मुख्यमंत्री जी ने  के इस बात को समझा और कन्या महाविद्यालय की सौगात क्षेत्रवासियों को दी। आज निसिंग क्षेत्र के लोगों में इस बात की भारी खुशी है कि निसिंग में एक बड़ा राजकीय महाविधायल बनाया जाएगा। विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा ने सदा महिला सशक्तिकरण की बात कही है निसिंग से दूर-दराज में पढ़ने जाने वाली छात्राओं के लिए अब निसिंग में ही उच्च शिक्षा का प्रावधान होगा जिससे क्षेत्र की बेटियों में उच्च शिक्षा के प्रति रुझान ओर बढेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button