हरियाणा

नींद में सोई बीजेपी सरकार ने हरियाणा को कुपोषण में बनाया नंबर वन – नैना चौटाला

सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – भाजपा राज में कुपोषण के मामलों में हरियाणा नंबर वन बनने पर डबवाली से पूर्व विधायिका एवं जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री नैना सिंह चौटाला ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने इसके लिए नींद में सोई भाजपा सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया हैं।

नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश से कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने समय-समय पर कई बार उचित कदम उठाने के लिए ये मामला सरकार के संज्ञान में डाला था लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम ये हुआ कि आज प्रदेश में 74 प्रतिशत बच्चे और 65% प्रतिशत गर्भवती महिलाएं कुपोषण के शिकार है, जिसकी वजह से प्रदेश में आए दिन नवजात बच्चों और गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा का कुपोषण में नंबर वन बनने के पीछे पूरी तरह भाजपा सरकार जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने इसी वर्ष फरवरी माह में हुए हरियाणा के विधानसभा बजट सत्र के दौरान महिलाओं और बच्चों से संबधित कुपोषण का मुद्दा उठाते हुए गहरी चिंता जाहिर की थी लेकिन इसके बावजूद भी सरकार गंभीर नहीं हुई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

नैना चौटाला ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए सरकार से मांग की थी कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाकर महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में आयरन और विटामिन की गोलियों उपलब्ध करवाई जाए ताकि प्रदेश से कुपोषण दूर हो। साथ ही इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक भी किया जाए लेकिन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के ताजा आंकड़ों ने भाजपा सरकार की पोल खोल कर रख दी है कि वो प्रदेश के बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर कितनी गंभीर है।

शुक्रवार को श्रीमती चौटाला हिसार जिले में बरवाला हलके के गांवों में जननायक देवीलाल जयंती पर रोहतक में होने वाले समारोह के लिए न्यौता देने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के जुड़े अन्य मुद्दें भी उठाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराधों के चलते महिलाओं में बढ़ती असुरक्षा की भावना से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बेटियों को अपने शिक्षण संस्थानों तक जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सैंकड़ों गांवों में सरकारी बसों के रूट भाजपा सरकार ने बंद कर दिए हैं। यातायात की सुविधा की कमी के चलते हजारों बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर इस समस्या का पूर्ण रूपेण निदान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांवों में बसों की सुविधा दी जाएगी और जहां बसों की सुविधा नहीं होगी वहां बेटियों को यातायात के वैकल्पिक साधन जैसे निजी बसें, कैब, थ्री व्हीलर की सुविधा प्रदान की जाएंगी। उपरोक्त साधनों की उपलब्धता न होने पर कालेज आने-जाने के लिए बेटियों को स्कूटी की उपलब्ध करवाई जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, हलका प्रधान सत्यवान बिचपड़ी, डा. अनंतराम, भूरो जुलगान, सुभाष टॉक, जग्गीराय, विनय वत्स, राजू तलवंडी, सत्यवान कोहाड़, कृष्णा खर्ब सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Back to top button