नुक्कड़ नाटक द्वारा किया एनीमिया के प्रति जागरूक
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन हरियाणा के स्वयंसेवकों ने हरिगढ़ गांव की ग्राम विकास समिति सदस्यों के साथ मिलकर 15 से 45 वर्ष आयु की लड़कियों व महिलाओं को हिमोग्लोबिन की कमी के प्रति जागरूक किया तथा उस कमी को दूर करने के उपाय बतलाए। पीजीआई खानपुर के 11 डॉक्टरो और मेडिकल स्टूडेंट की टीम हेल्थ चेकअप कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया।
नेशनल मेडिकल आर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय सचिव डा. योगेंद्र मलिक ने बताया कि इस अभियान के तहत गांव की 300 महिलाओं के रक्त की जांच की जा चुकी है तथा उनका एनीमिया का इलाज चालू है। संस्था के स्वयंसेवक खानपुर मेडिकल कॉलेज की छात्राओं व डॉक्टरों के साथ हरिगढ़ गांव में आते हैं और लोगों खासकर महिलाओं को एनीमिया के लक्षणों व उसके इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम विकास प्रांत प्रमुख कुलदीप सिंह, नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव डा. योगेंद्र मलिक, डा. सुनील रोहिल्ला, डा. आकांक्षा यादव, करिश्मा चौधरी, मधु देशवाल व नीरज कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।