हरियाणा
पंचकूला : बरवाला में युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला
सत्यखबर, पंचकुला (उमंग श्योरान) – बरवाला के शिव मंदिर के पास 27 वर्षीय भूपेश पर कुछ हमलावरों ने चलाई गोलियां। बरवाला निवासी भूपेश की मौके पर मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार भूपेश अपनी आल्टो कार से घर से बाहर निकला ही था कि एक अन्य कार में सवार करीब 5 हमलावरों ने शुभम को मंदिर के पास रोककर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में आये हमलावरों ने भूपेश के पहले टांग में गोली मारी और उसके बाद छाती में करीब 5 गोलियां दागी। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर की जांच शुरू।