पर्यावरण के द्वारा प्रकृति को शुद्ध पवित्र बनाने का लिया संकल्प
सत्यखबर नरवाना (गुलशन चावला) – पर्यावण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए समाज सेवी संस्था समर्पण एक शुरुवात ने सुदकन खुर्द के राजकीय उच्च विद्यालय में नीम, पीपल व बड़ के 50 पेड़ लगाए। संस्था के अध्यक्ष राममेहर श्योकंद ने कहा कि उनकी संस्था ने ठाना है कि हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाना। वो इन पेड़ों की अपने बच्चों की तरह संभाल करके बड़ा करेंगे। जल्द ही उनकी संस्था लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा मे अभियान भी चलाएगी।
आज वातावरण दूषित होता जा रहा है। बिना पौधे हमारा जीवन स्वास्थ संभव नही ,हमे हर खुशी व त्यौहार के मौके पर फिजूल खर्ची न करते हुए पौधे लगाने चाहिए। सब लोगो ने पर्यावरण के द्वारा प्रकृति को शुद्ध पवित्र बनाने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्याध्यापक जगदीश, नरेश, अनिल गर्ग ने छात्र रितिक, आकाश, अजय के हाथ से भी पेड़ लगवाए ,इस अवसर पर संस्था ने पर्यावरण के द्वारा प्रकृति को शुद्ध पवित्र बनाने का संकल्प भी लिया।