हरियाणा

पर्वतारोही सचिन दनौदा बेस्ट यूथ आईकन अवार्ड से सम्मानित

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

आंचल मां एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मेंं बरवाला के खरक पूनियां स्थित एएम इंटरनेशनल स्पोट्र्स स्कूल में इंटरनेशनल टीचर डे पर ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पर्वतारोही सचिन दनौदा को उनके सामाजिक सरोकार, पर्यावरण सरंक्षण के लिए साईकिल यात्रा और एक उत्साही युवक होने के नाते सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेविका वीना अरोड़ा ने शिरकत की तथा बतौर मुख्य वक्ता आचार्य गुलाब देव मौजूद रहे। जबकि अतिविशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी रोशन लाल राणा, राह ग्रुप के चेयरमैन नरेश सेलपाड़, आशा खेदड़, प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुण्डू उपस्थित रहे। मुख्यरतिथि वीना अरोड़ा ने सचिन दनौदा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस युवक में कुछ अलग से करने का इतना जज्बा है कि मिशन एवरेस्ट को पूरा करने के लिए यह जी-तोड़ मेहनत कर रहा है। लेकिन गरीब परिवार से सम्बंध रखने के कारण धन का अभाव इसके आड़े आ रहा है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं तथा दानवीर सज्जनों से अपील की कि वे यथा योग्य इस प्रतिभाशाली व उत्साही युवक की मदद के लिए आगे आएं, ताकि यह माउंट एवरेस्ट को फतह करने में कामयाब हो सके।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button