हरियाणा
पलवल के श्रेष्ठ तायल का सिविल सेवा परीक्षा में 73वां रेंक
सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार) – न्यू कालोनी निवासी श्रेष्ठ तायल ने सिविल सेवा परीक्षा में 73वीं रेंक हासिल की है। जिला मे पहली बार इस सफलता पर श्रेष्ठ तायल को बंधाईया देने वालो का तांता लगा है ।
सिविल सेवा परीक्षा मे 73वीं रेंक हासिल करने वाले श्रेष्ठ तायल ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की 2 वर्षो से तैयारी कर रहे थे। कड़ी मेहनत के चलते उन्हें सफलता हांसिल हुई है। श्रेष्ठ तायल ने कहा कि वो आईएएस और आईपीएस की बजाय आईआरएस में जाना पसंद करगें। क्यों कि उन्होंने इंकमटैक्स में काफी काम किया हुआ है। इसलिए राजस्व अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाऐं देगें। श्रेष्ठ तायल की माता नमिता तायल आरकीटेक्ट है तथा पिता आर.के.तायल सीए है। नमिता तायल व आर.के.तायल ने श्रेष्ठ तायल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।