क्राइम्‌हरियाणा

पालम विहार क्षेत्र कृष्णा चौक पर BJP नेता के अवैध गेट पर लगी सील, अवैध निमार्ण पर DTP ने की आंखें बन्द।

सत्य खबर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम के पालम विहार क्षेत्र के कृष्णा चौक पर डीटीपी विभाग ने पालम विहार आरडब्ल्यूए की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक क्षेत्र के दबंग बीजेपी नेता द्वारा लगाएं गई अवैध गेट पर सील लगा दी है। वहीं उक्त भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण पर आंखें बंद कर ली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पालम विहार क्षेत्र के कृष्णा चौक पर मुशतिल नंबर 85 का कीला नम्बर 21,22,23 पड़ती है। यह जमीन एचएसवीपी ने एक्वायरमेंट कर रखी हैं, लोगों ने बताया कि उक्त जमीन पर काफी अवैध कब्जा लोगों ने कर रखे है, वहीं उसके पास की ग्रीन बेल्ट पर करीब डेढ़ एकड़ जमीन (7500 गज) पर अवैध तरीके से दुकान बनाकर किराए पर दे रखी है, जिनसे करीब 10 लाख रुपया महीना किराया वसुला जा रहा है। वहीं अवैध होर्डिंग्स भी लगाए हुए हैं। इस बारे में एचएसवीपी विभाग से यह भी जानकारी मिली है कि उक्त जमीन पर हाईकोट में केस भी चल रहा है। वहीं बताया गया है कि हाई कोर्ट में करीब एक हजार गज जमीन पर केस है, लेकिन भाजपा नेता अपनी दबंगी और ऊंची पहुंच के कारण डेढ़ एकड़ जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियां चलाने के लिए परिसर बना रहा है। इसके बारे में क्षेत्र के समाज सेवकों ने मुख्यमंत्री व सभी प्रशासनिक विभागों को अवगत कराया हुआ है,लेकिन फिर भी सभी अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के कारण अपनी आंखें बंद की हुई है।
जब इस मामले पर गुरुग्राम डीपी मनीष यादव से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि पालम विहार आरडब्ल्यूए की शिकायत पर अवैध गेटो पर सील लगवाई गई है। उसे जगह पर हो रहे अभी निर्माण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा फाइल देखकर बता सकता हूं ऑफिस आ जाना। वहीं एचएसवीपी विभाग के संपदा अधिकारी वन विकास ढांडा से भी इस बारे में कई बार बात की तो उन्होंने भी कोई स्पष्ट जवाब हाई कोर्ट केस बारे में नहीं दिया। इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में बैठे अधिकारी ऊंची पहुंच वाले रसूखदार नेताओं से कितना खौफ खाते हैं। वहीं हाई कोर्ट के डंडे का भी अधिकारियों को कोई डर नहीं है।

Back to top button