पिस्तौल के बल पर नाबालिग से दुष्कर्म, महिला थाना में पोस्कों एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
सत्यखबर, गोहाना ( सुनील जिंदल )
क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से पिस्तौल के बल पर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है पुलिस आरोपी से रिमांड के दौरान पिस्तौल बरामद करेगी! महिला पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लड़की का मेडिकल करवाया गया था जिसमें दुष्कर्म होने की बात कही गई है। आरोपी नशे का सेवन करता है जो उसने पूछताछ में कबूल किया है! जानकारी देते हुए डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा ने बताया कि दी गई शिकायत के मुताबिक आरोपी ने पिस्तोल की नोक पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी भी दी है।आरोपी पास के गांव का रहने वाला है तथा नशे का आदी है सभी प्रकार के नशे करता है। उसे न्यायलय में पेशकर पिस्तोल बरामद करने के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।