पीएम की रैली को लेकर भाजपाईयों ने की बैठक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आगामी 8 सितम्बर को रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर सफीदों भाजपाईयों ने नगर के लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने की। इस बैठक में विधायक जसबीर देशवाल, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग व जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि नरेंद्र घनघस विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई और कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई गई। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने कहा कि 8 सितम्बर की रोहतक रैली ऐतिहासिक होगी और पिछली सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा की जनता को विशेष सौगात देने का काम करेंगे। पूरे जींद जिला से हजारों की तादाद में लोग शिरकत करेंगे।