पीपलथा में बेटी गोद लेने पर परिवार को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मिलकर अलख जगाएं, बेटी को अपनाएं मुहिम के तहत उडान हौंसलों की फाउंडेशन संस्था ने गांव पीपलथा में बेटी को गोद लेने पर परिवार को सम्मानित किया गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा धीमान ने बताया कि इस दौरान रूपिंदर कौर पत्नी कुलविंदर सिंह को पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिसमें यह संदेश रहेगा कि जिस प्रकार आप अपनी बेटी का लालन पालन करना है, उसी प्रकार अपने पौधे की भी परवरिश करनी है। उन्होंने बताया कि इस परिवार ने बेटे की बजाय बेटी को गोद लिया है, जो कि नारी सशक्तिकरण में एक बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा है कि समाज के लिए परिवार प्रेरणा स्त्रोत बन गया है। मुख्यातिथि रामभज नैन ने कहा कि उड़ान हौसलों की फाउंडेशन संस्था सामाजिक विकास के लिए अनेक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में लड़कियों के जन्म के साथ जश्न के रूप में मनाने के साथ-साथ उससे शिक्षा ग्रहण करनेेे में सक्षम बनाया जाए और इस अभियान का उद्देश्य लड़कियोंं का जन्म पोषण और शिक्षा बिना किसी भेदभाव के हो और समान अधिकारों के साथ में देश कि सशक्त नागरिक बने। इस अवसर पर राजकुमार धीमान, मनोज कुमार, सैंडी धीमान, राजेश कुमार, सुनील, सोहन सिंह, मनजीत कौर, सिंदर कौर, चतर सिंह, अमृत पाल, अमनदीप रंगा सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहें।