हरियाणा

पी.एन.बी. बैंक में नही हो रहे उपभोक्ताओं के आधार कार्ड लिंक

सत्यखबर,तरावड़ी( रोहित लामसर  )

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
कस्बे के अनाज मंडी स्थित पंजाब नैशनल बैंक में उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बैंक खातों से लिंक नही किए जा रहे हैं। एक-एक सप्ताह तक चक्कर काटने के बावजूद भी लोगों के काम नही हो रहे हैं। इधर जब बैंक उपभोक्ता आधार कार्ड को अपने खाते से लिंक करवाने के लिए बंैंक में जाते हैं तो उन्हें इधर-उधर भटका दिया जाता है। ऐसे में उपभोक्ताओं में बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त हैं। जानकारी देते हुए तरावड़ी के गुरुद्वारा रोड निवासी सुमित, फुट्टी तरावड़ी निवासी रोहित, गुप्ता कालोनी निवासी संदीप, वार्ड नंबर-2 निवासी सुनील और अमन गुर ने बताया कि वह पंजाब नैशनल बैंक में एक सप्ताह पहले अपना आधार नंबर बैंक खाते से लिंक करने के लिए देकर आए थे। लेकिन आज तक भी उनका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक नही हुआ। उन्होंने बताया कि बैंक खाते से आधार नंबर लिंक नही होने के कारण उन्हें अपनी गैस की सब्सिडी गंवानी पड़ रही हैं। बैंक उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी ललित के पास जब आधार कार्ड को लिंक करवाने के लिए गए तो बैंक कर्मी ललित ने कहा कि 2 अप्रैल तक उसके पास आधार नंबर लिंक करने का समय नही है। इधर उपभोक्ताओं ने बताया कि यदि 31 मार्च से पहले उनका आधार नंबर लिंक नही हुआ तो उनकी सब्सिडी खातों में नही जाऐगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने मांग की है कि बैंक के कामकाज के लिए मना करने वाले बैंक कर्मी ललित के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें आधार नंबर 31 मार्च से पहले लिंक करवाए जाएं।
बाक्स
यह बोले डी.जी.एम. :- इस बारे में जब पंजाब नैशनल बैंक के डी.जी.एम. के.के. सिंगला से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बैंक के कार्य में थोड़ी दिक्कत चल रही हैं। बैंक कर्मचारी ललित को ऐसा नही कहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह महाप्रबंधक से बात करते हैं। बैंक के कार्यों में किसी भी उपभोक्ताओं को दिक्कत नही आने दी जाऐगी।

 

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

Back to top button