हरियाणा

पुलिस ने अर्थ मूवर्स कंपनी को धमकी देकर फिरौती मांगने, अपहरण व लूट करने की फिराक में 06 आरोपी हथियार सहित दबौचे।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर क्षेत्र में एक अर्थ मोर कंपनी के कर्मचारी व मलिक को खुदाई के नाम पर धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपियों को हथियार सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

 

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार को एक अर्थ मूवर्स कंपनी के प्रतिनिधि ने थाना खेड़की दौला गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इनकी कंपनी कंस्ट्रक्शन साईट पर मिट्टी खोदने का काम करती है। बीती 5 अक्टूबर को कंसाईनट कंपनी सैक्टर-80, गुरुग्राम में इनकी कंपनी द्वारा बेसमेंट खुदाई का काम किया जा रहा था। उसी समय वहां पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दो व्यक्ति सवार होकर आए तथा अपने आप को समुद्र देशवाल उर्फ राठी तथा धीरज नखडौला गैंग का सदस्य बताया और साइट पर खुदाई बंद करने या काम करने के बदले रुपए देने की बात कही, वहीं रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना खेड़की दौला ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर की। जिसपर कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर गुरुग्राम की टीम ने CIA मानेसर की पुलिस टीम द्वारा बीते बुधवार को मानेसर क्षेत्र के गाँव नखड़ौला के खेतों में बने धीरज नखडौला नामक व्यक्ति के ऑफिस पर छापेमारी करके अवैध हथियारों से लैस होकर अर्थ मूवर्स कंपनी के मालिक या मुंशी का अपहरण करने डंपरों को लूटने की योजना बनाते 06 आरोपियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की। जिनकी पहचान धीरज (उम्र 40 वर्ष) निवासी गांव नखडौला, गुरुग्राम हाल निवासी सी ब्लॉक सूर्य विहार, गुरुग्राम, समुंद्र देशवाल उर्फ राठी (उम्र 21 वर्ष) निवासी गांव अटावला जिला पानीपत, सागर (उम्र 21 वर्ष) निवासी गांव अटावला जिला पानीपत, मनीष (उम्र 23 वर्ष) निवासी गांव अच्छेड जिला झज्जर, अनुज (उम्र 24 वर्ष) निवासी गांव धर्मपुर, गुरुग्राम व विकास (उम्र 28 वर्ष) निवासी गांव खाचरौली जिला झज्जर* के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के कब्जा से 04 पिस्टल, 01 रिवॉल्वर, 05 मैगजीन, 35 जिंदा कारतूस* बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गुरुग्राम में अपने गिरोह का वर्चस्व स्थापित करना चाहते थे, जिसके लिए इन्होंने एक अर्थ मूवर्स कंपनी की साईट पर जाकर काम बंद करने या काम करने के बदले रुपए देने व नहीं देने पर बिना काम करने पर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया था। धमकी मिलने के बाद कंपनी के मालिक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो इन्होंने उसे सबक सिखाने के लिए ये सभी (उपरोक्त आरोपी) एकत्रित हुए थे तथा संगठित होकर अर्थ मूवर्स कंपनी के मालिक या मुंशी जो भी इनको मिलता उसका अपहरण करने तथा उनके डंपरों को लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले थे, परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने इन्हें योजना बनाते हुए हथियारों सहित पकड़ लिया।

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि आरोपी पहले अशोक राठी गैंग में काम करते थे, लेकिन अब यह धीरज नखडौला गैंग तथा राठी गैंग दोनों के लिए काम करते है।

वहीं पुलिस को आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी धीरज पर मारपीट, फिरौती, हत्या का प्रयास, हत्या करने के संबंध में 08 अभियोग गुरुग्राम में तथा अन्य सभी आरोपियों पर मारपीट, हत्या का प्रयास, फिरौती मांगने के संबंध में 04-04 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित हैं।

Back to top button