ताजा समाचार

पुलिस ने किया ऑनलाईन हर्बल सेक्सुअल दवाइयां बेच कर ठगी करने वाले कॉल सैंटर का भंडाफोड़

सत्य ख़बर,गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने एसीपी विपिन अहलावत सोहना गुरुग्राम के निर्देशानुसार कार्य करते हुए निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साईबर पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने तकनीक की सहायता से एक फर्जी काल सेन्टर का भंडाफोड़ कर करीब दस आरोपीयो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है,
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को पुलिस ने स्थानीय सैक्टर-18, से एक अवैध/फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाईन हर्बल सेक्सुअल दवाईयां बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले सेंटर का भंडाफोड़ किया है। वहीं पुलिस टीम द्वारा कॉल सेंटर से 04 लड़कियों सहित कुल 11 आरोपियों को काबू किया, जिनकी पहचान श्याम दुबे निवासी गांव जोडा जिला मुरैना (मध्य-प्रदेश), 2. आदर्श कुमार सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी वसंत विहार, दिल्ली, 3. कुशल रोहिल्ला निवासी खेड़ला, गुरुग्राम, 4. पियूष चौहान निवासी गांव बिजोरी जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश), 5. विवेक चोपड़ा निवासी एनआईटी फरीदाबाद, 6. गुलशन कुमार निवासी गांव दहीबट्टा गोपालगंज (बिहार), 7. राजकुमार निवासी गांव डेरा महरौली दिल्ली, 8. पूजा चौहान निवासी शिव कॉलोनी, झोटवाड़ा जयपुर (राजस्थान), 9. भावना निवासी भिवानी, 10. अनामिका राजावत निवासी ग्वालियर (मध्य-प्रदेश) व 11. प्रिया शर्मा निवासी देव अपार्टमेंट महिपालपुर, दिल्ली के रुप मे हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर अपराध पूर्व, धोखाधड़ी सहित अन्य सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये अपने अन्य साथी के कहने पर हर्बल सेक्सुअल दवाइयां ऑनलाईन बेचने के नाम पर गूगल पर इस्तेहार/ऐड डालते थे। जब लोग इनके द्वारा डाले गए इस्तेहार/ऐड में दिए हुए नंबरों पर संपर्क करते थे तो ये उन लोगों से ऑर्डर लेकर पैसे अलग-अलग बैंक खातों में डलवा लेते थे तथा सामान नहीं भेजते थे। इसके अलावा ये उन लोगों से जीएसटी चार्ज, पैकिंग चार्ज, कोरियर चार्ज के नाम पर क्यूआर कोड/यूपीआइ आईडी के माध्यम से पैसे डलवाकर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदातों को अंजाम देते थे।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी पिछले करीब 1 वर्ष से उपरोक्त प्रकार से ठगी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए आरोपियों को 15 हजार रुपए की सैलरी तथा ठगी गई राशि का 5% हिस्सा मिलता था।
आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाईल फोन, सिम कार्ड्स व 02 CPU भी बरामद किए हैं।
गए है।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button