हरियाणा

पुलिस ने चोरी की वारादातों को अंजाम देने वाला चोर गिरहों का किया पर्दा फास चोरो करने वाले चोर गिरहों को किया काबू

सत्यखबर,इंद्री (मैनपाल कश्यप  )

करनाल पुलिस को एक के बाद एक कामयाबी निरंतर मिल रही है। पुलिस जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरकर, कानून में उनके विष्वास को ओर भी प्रगाढ़ कर रही है।  घरों में चोरी का गिरोह गिरफतार पुलिस कप्तान द्वारा अपराध नियंत्रण को चलाई गई इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप राणा ने अपने स्टाफ को अलग-अलग टीमों में बांट कर घरों में चोरी के मामलों की छानबीन शुरू की। इसी बीच पुलिस को गुफ्त सुचना मिली थी की  दूर्गा कालोनी करनाल में  आरोपी..1.दीपक पुत्र गोपाल वासी गली नं0-03 दूर्गा कालोनी करनाल और 2. संदीप उर्फ काका पुत्र कृष्ण उर्फ कालीचरण वासी बसंती माता कालोनी न्यु चार चमन करनाल हाल डेरा पुरूषोतम कलवेड़ी मोड़ बुढ़ा खेड़ा थाना सदर करनाल में है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।  सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप राणा ने कहा की पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर आरोपीयों ने घरों में घुसकर चोरी करने की कई वारदातों को खुलासा किया। 1.  एक घर में घुसकर चोरी की, जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन में मुकदमा नं0-1079/26.12.17 दर्ज है। 2. सै0-6 करनाल के एक घर में घुसकर चोरी की, जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन में मुकदमा नं0-1088/28.12.17 दर्ज है। 3. माडल टाउन करनाल स्थित एक घर से चोरी, जिसके संबंध में थाना सिविल लाईन में मुकदमा नं0-1007/04.12.17 दर्ज है। पुरानी सब्जी मंडी के पास एक घर में चोरी, जिसके संबंध में थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0-201/18 दर्ज है और  मीरा घाटी चैंक के पास एक घर में चोरी, जिसके संबंध में थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0-202/18 दर्ज है। यह सभी मामलें भा.द.स. की धारा 457,380 के तहत दर्ज हैं।   पूछताछ के दौरान पुलिस ने  आरोपीयों के कब्जा से घर से चोरी किए गए कानों में पहनने वाले सोने के टोपस सोने की चेन उनकी निषानदेही पर आरोपीयों से अलग-अलग मामलों के संबंध में 4/5 जोड़ी कानों की बाली भी बरामद की। पुलिस द्वारा अन्य मामलों में भी रिमांड पर लेकर आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।  आरोपी जिला करनाल में दर्ज 09 और जिला पानीपत में दर्ज चोरी के 02 मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं। जिनमें से एक अक्तुबर और दूसरा नवंबर माह में जेल से जमानत पर छुटे थे। जेल से आने के बाद दोनों आरोपीयों ने दिसंबर महिने में फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।आरोपी दूसरे शहरों में भी रहते थे किराये पर पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वे करनाल को छोड़कर किसी अन्य शहर ‘ पानीपत, मतलौडा और दिल्ली ’ जैसे शहरों में किराये के कमरे लेकर रहते थे। वहां पर चोरी के पैसे से ऐषों आराम की जिंदगी बसर करते थे। आरोपी अपनी हर वारदात में पैसे और सोने के आभूषण ही चोरी करते थे।

 

भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा
भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा

 

Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा
Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

Back to top button