हरियाणा

पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड रॉन्ग साइड 1.46L वाहन चालकों पर ठोका 10CR. जुर्माना।

 

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम सीपी विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार विरेंद्र विज IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम की देखरेख में 01 जनवरी 2024 से 30 नवंबर 2024 तक गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा रांग साईड चलाने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विशेष चेकिंग अभियान चलाये गए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इन विशेष चेकिंग अभियानो के दौरान यातायात पुलिस, गुरुग्राम की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें चैकिंग के दौरान रांग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए।

 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी से नवंबर तक चले चैकिंग अभियान के तहत् पुलिस टीमों द्वारा *कुल 146076 वाहन चालकों* को रॉन्ग साईड वाहन चलाते पाया गया, जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 10 करोड़ 28 लाख 86 हजार 500 रुपए है।

गुरुग्राम पुलिस, यातायात के सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से रांग साईड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की स्पेशल चेकिंग करके उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करती रही है और ये विशेष चैकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पुलिस का कहना था कि कुछ मामलों में देखा गया है कि गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण सड़को पर दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है। अतः गुरुग्राम पुलिस सभी वाहन चालकों/ रोड़ यूजर्स से अपील करती है कि यातायात नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी जान माल की हानि ना हो और यातायात का संचालन सुचारू रूप से सुगम व व्यवस्थित रहे। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में सदैव (24X7) तत्पर है। वहीं जिलेवासियों में यह चर्चा आम है कि पुलिस केवल दबंग के आगे नमस्तक है गरीब लोगों के लिए तो उनके दावे खोसला साबित हो रहे हैं।

Back to top button