पूरी ताकत से “आप” लड़ेगी अकेले चुनाव सभी 90 विधानसभा सीटों पर – डॉ सुशील गुप्ता
सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी हरियाणा का आज रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन कर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है, इस सम्मेलन में पुरे हरियाणा से बूथ स्तर के हजारों कार्यकर्ता हिस्सा लेने पहुचें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सासंद डॉ सुशील गुप्ता व हरियाणा सह प्रभारी एवं हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद ने की। इस सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक विधानसभा की टीम की अगल-अलग मीटिंग ली गई व् कार्यकर्ता हर विधानसभा का मेनिफेस्टो तैयार करके अपने साथ लाये। इस मेनिफेस्टो पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई है हरियाणा के मेनिफेस्टो के लिए सभी विधानसभाओं की समस्याओं को एकत्रित किया गया । इन समस्याओं के आधार पर आम आदमी पार्टी अपना अपनी मेनिफेस्टो तैयार करेगी। उम्मीदरों के चयन को लेकर भी इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया व कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ने के इच्छुक है उनके आवेदन लिए गये।
सांसद डॉ सुशील ने दिल्ली के कामों के बारे में बताते हुए कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार आम आदमी को मिलने वाली हर मूलभूत सुविधा को उपलब्ध कराया है | मोहल्ला क्लिनिक में हर दिल्ली वासी का फ्री इलाज व फ्री दवाइयां मिल रही है। चालीस से ज्यादा सुविधाएँ जैसे वोट कार्ड बनवाना , आधार कार्ड बनवाना , पेंशन बनवाना इन सभी के लिए किसी भी विभाग के धक्के खाने की जरुर नही है। घर बैठे आप ऑनलाइन अप्लाई करें व आपके घर पर सम्बन्धित विभाग के कर्मचारी बना कर जायेंगे। किसानो को बीस हजार एकड़ मुआवजा मिल रहा है। व्यपारियों को अनाप-शनाप टैक्स से छुटकारा दिलवाया , छोटे व्यपरियोंओ के लिए बिजली में कटौती की गई। महिलाओं के लिए डी टी सी व दिल्ली मेट्रो किराया फ्री किया गया। पूर्ण रूप से आम आदमी के विकास के लिए सिर्फ आम आदमी पार्टी काम कर रही है। सासंद सुशील गुप्ता जी ने कहा कि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने काम के नाम पर वोट मांगेगी। आम आदमी पार्टी बिना किसी से गठबंधन के सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी ने कभी भी धर्म –जाति –क्षेत्र की राजनीति नही की। भाजपा ने हरियाणा के भाईचारे को खराब किया है। आये दिन रेप की घटनाये हो रही है। खट्टर सरकार इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक कम्पनी तक नही ला सकी। दिल्ली में पूर्ण राज्य न होते हुए इतने काम किये है तो हरियाणा में तो कई गुना काम आम आदमी पार्टी जनता के लिए करेगी।
वही प्रदेशाध्यक्ष जयहिंद भाजपा पर जमकर बरसे , उन्होंने खट्टर सरकार को ठेकेदारों की सरकार बताते हुए कहा कि चुनाव जीते ही चौकीदार ठेकेदार बन हुए है। आम आदमी पार्टी ही हरियाणा में भाजपा का खुट्टा पाड सकती है। जितने भी नेता व मंत्री बीजेपी में जा रहे है उन्हें भाजपा वाले चौकीदार बना देंगे। मुख्यमंत्री खट्टर के लिए किसी प्रदेश की बेटियों पर संवेदनहीन उनककी सकरार का बेटियों के प्रति मानसिकता दर्शाता है। वो हरियाणा में होने वाले अपराधों पर क्यों नही बोलते। जब छोटी छोटी – बच्चियों के साथ रेप ,गैंग रेप जैसी घटनाये जब पुरे हरियाणा को शर्मसार करती है, नशा का शिकार हो रहे युवाओं पर क्यों नही बोलते ? आम आदमी पार्टी का इतिहास भाजपा के रथ को रोकने का रहा है। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी भाजपा को घर बैठाने का करेगी। यहाँ पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया है कि आदमी पार्टी हरियाणा में जनता के सामने एक मजबूत विकल्प के रूप में है।
प्रदेशाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदार आम आदमी होंगे जिस तरह से दिल्ली में थे और ये आम उम्मीदवार जीत कर भी दिखायेंगे। वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में 21 लाख रूपये का चंदा इकट्ठा कर स्वस्छ एवं ईमानदारी राजनीति के लिए पार्टी को दान किया।
इस अवसर पर सभी लोकसभा संगठन मंत्री , लोकसभा अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष , विधानसभा संगठन मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष , विधानसभा सचिव , मंडल अध्यक्ष , जोन अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष , बूथ वीर सहित विधानसभा स्तर की बूथ ब्रिगेड मोजूद रही।
शहीद मंगल पांडये पर दिए बयान पर 24 घंटे में माफ़ी मांगे मुख्यमंत्री खट्टर – जयहिंद
आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने नवीन जयहिंद ने कहा कि शहीद मंगल पांडेय को लेकर दिया बयान मुख्यमंत्री खट्टर का शहीदों के प्रति रवैया दर्शाता है । भाजपा ने हमेशा से ही वीर क्रांतिकारियों का अपमान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने गलत बयान पर माफ़ी 24 घंटे में मांगे नही तो आम आदमी पार्टी मंगलवार को पुरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकेगी।