हरियाणा
पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया एवं यूनियन प्रधान अनिल सैनी सीटू नेता आनंद शर्मा के साथ तहसीलदार हितेंद्र शर्मा से मुलाकात कर श्रमिकों को न्याय दिलाने की की मांग
सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक)
ए बी इनबेव बीयर कंपनी मुरथल के कर्मचारियों ने पूर्व जिला पार्षद संजय बड़वासनिया एवं यूनियन प्रधान अनिल सैनी सीटू नेता आनंद शर्मा के साथ तहसीलदार हितेंद्र शर्मा से मुलाकात कर श्रमिकों को न्याय दिलाने की मांग की। तहसीलदार ने डीसी साहब की अनुपस्थिति में जिला उपायुक्त कार्यालय में मजदूरों के साथ चलकर डीसी के PA से मुलाकात करवा कर 30 तारीख को 11:00 बजे का समय दिलवाया। संजय बड़वासनिया ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि सोनीपत जिले में मजदूरों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रबंधक लगातार मजदूरो का शोषण कर रहे है ।प्रशासन मौन धारण करके मजदूरों का जमकर शोषण करवा रहा है ।अगर मजदूरों को न्याय नहीं मिलता तो वह आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
प्रधान अनिल सैनी ने भी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबंधन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ हम एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे। हम प्रबंधकों की तानाशाही रवैये के आगे ना झुक कर अपना हक और अपने निकाले गए 6 साथियों को दोबारा ड्यूटी पर लेने के बाद ही धरना समाप्त करेंगे ।इस अवसर पर अनिल नरवाल नवीन कृष्ण शैलेंद्र रणबीर नागेंद्र सुशिल राहुल आदि श्रमिक मौजूद रहे