हरियाणा

पूर्व में रहे मुख्यमंत्रियों ने अपने चहेतों को सरकारी नौकरियां रेवडिय़ों की तरह बांटी – गुलशन सैनी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी प्रत्याशी गुलशन सैनी ने हल्का नारायणगढ़ के गांव चेची माजरा, फिरोज पुर, कुल्लड़ पुर, संगरानी, बड़ी कोहड़ी, रायेवाली, रज्जु माजरा, आजम पुर, नन्हेड़ा तथा नारायणगढ़ शहर के वालिया मौहल्ला में जनसभाओं को सम्बोधित किया। गांव बड़ी कोहड़ी व रायेवाली में दर्जनों लोग कांग्रेस व भाजपा को छोडक़र लोसुपा में शामिल हुए जिनका गुलशन सैनी ने पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी गांवों में पहुंचने पर लोसुपा प्रत्याशी गुलशन सैनी का लोगों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी भेंट कर स्वागत किया गया। जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए गुलशन सैनी ने कहा कि भाजपा अपने पांच वर्ष के शासनकाल में एक भी वायदे पर खरी नहीं उतरी।

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश के सभी वर्गों के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भी अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लोगों के हित में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र के लोगों में लोसुपा को लेकर भारी उत्साह है जिसके चलते उन्हें गांवों व शहर में लोगों द्वारा बार-बार बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बुजुर्गों व नौजवानों ने अपना आशीर्वाद लोसुपा को दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने घोषणा पत्र के नाम पर झूठ का पत्र निकाला है। भाजपा ने वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव में जारी किए घोषणा पत्र में से एक भी वायदा पूरा नहीं किया। किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा करने वाली भाजपा के कार्यकाल में किसानों को शुगर मिल से गन्ने की फसल की पेमेंट लेने के लिए धरने व जलसत्याग्रह करना पड़ा लेकिन फिर भी पेमेंट नहीं मिली।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गुलशन सैनी ने पूर्व में रहे मुख्यमंत्रियों ने अपने चहेतों 10 प्रतिशत लोगों को 55 प्रतिशत सरकारी नौकरियां रेवडिय़ों की तरह बांटी जिस कारण अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में अपना पूरा हिस्सा नहीं मिल सका। गुलशन सैनी ने कहा कि प्रदेश में लोसुपा की सरकार बनते ही नारायणगढ़ क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ा जायेगा ताकि बेरोजगारी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहली कलम से नारायणगढ़ को जिला बनाया जायेगा व सर्व समाज के हित में योजनाएं लागू की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सभी जातियों की गणना करवाकर संख्या में हिसाब से सरकारी नौकरियों में 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा ताकि सभी को अपने हिस्से का रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि एक घर में एक रोजगार जरूर दिया जायेगा व नौकरियों की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी हरियाणा वासियों को दी जायेगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों को गन्ने की फसल की पेमेंट में आने वाली समस्या का स्थाई हल करवाने के लिए नारायणगढ़ क्षेत्र में सहकारी शुगर मिल खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों का 200 यूनिट तक को बिजली बिल माफ किया जायेगा। ऑटो रिक्शा व रेहड़ी का 50 हजार रूपये तक का ऋण माफ किया जायेगा। विधवा व बुढ़ापा पैंशन 5 हजार रूपये दी जायेगी। किसान व मजदूर को मनरेगा के तहत आपस में जोडक़र खेती करवाई जायेगी ताकि किसान को काम करने के लिए मजदूर मिल सके व मजदूर को साल में कम से कम 300 दिन तक काम मिल सके। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन योजना बहाल की जायेगी व कच्चे कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित किया जायेगा। शिक्षित युवाओं को 10 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button