हरियाणा

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर से देश शोक में डूबा

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर से पलवल भी शोक में डूब गया है। सुषमा स्वराज के परिजनों ने बताया कि देर रात उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं हो पा रहा है। सुषमा स्वराज के पैतृक घर पर उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग आ रहे है।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सौतेली मां माया देवी ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि सुषमा स्वराज उनके बीच में नहीं रही है। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज पलवल में अपने परिजनों के पास मिलने के लिए समय समय पर आती रहती थी। सुषमा स्वराज में बचपन से ही प्रतिभा थी और राजनीति में अलग पहचान बनाकर देश में अपना अलग स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज के पिताजी सुषमा को भाषण देकर बोलने के लिए कहते थे।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

सुषमा स्वराज की भाभी सरोज शर्मा ने बताय कि सुषमा स्वराज का सभी के साथ अच्छा व्यवहार था। वह सभी से प्यार करती थी। जब भी घर पर आती थी तो घर के हर सदस्य से अलग से मुलाकात करती थी। वो बहुत समझदार थी और अपने भाईयों को भी सही सलाह देती थी। पलवल में उनके भाई ने जब गृह प्रवेश किया था तो वह पलवल में आई थी और हमेशा परिवार के सुख व दुख में साझेदार रहती थी। सुषमा स्वराज को आगे बढाने में उनके पिताजी का सबसे बडा हाथा था। वो हमेशा सुषमा से कविता पाढ करवाते और भाषण लिखकर घर के कमरे में ही स्टेज बनाकर सुषमा से बोलने के लिए कहते थी। सुषमा स्वराज ने अपनी मेहनत के दम पर राजनीति में सफलता हांसिल की।

सुषमा स्वराज की सहेली ने बताया कि बचपन में सुषमा स्वराज के साथ खिलौने से खेलती थी और झूला झूलती थी। सुषमा स्वराज के साथ उनके बचपन की यादें जुडी हुई है। सुषमा स्वराज ने राजनीति में एक बड़ा मुकाम हांसिल किया है। उनके अचानक निधन का समाचार सुनकर सभी लोग दुखी है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button