राष्ट्रीय
पूर्व सैनिक अभी से सीमा पर तैनाती के लिए तैयार- वेद फौजी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत से जहां, हर भारतीय का खून खोल रहा है, वहीं सेना से रिटायर्ड भूतपूर्व हवलदार वेद नैन फौजी ने जारी एक बयान में कहा कि यदि देश को जवानों की जरूरत पड़े, तो हम पूर्व सैनिक बिना कोई वेतन लिए, बिना वेतन की मांग किये अभी से सीमा पर तैनाती के लिए तैयार हैं, बशर्त यह है कि शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को बड़े होकर यह पता नहीं लगना चाहिए कि पाकिस्तान जैसा शैतान देश भी कभी इस धरती पर हुआ करता था। हम चाहते हैं ऐसे कट्टर दुश्मन देश का नामोनिशान मिटाया जाना चाहिए, तब जाकर ही पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।