पैट्रोल पंप लूट के आरोपियों को पिस्तौल सप्लाई करने के आरोपी दबोचे, 2 पिस्तौल बरामद
सत्यखबर रानियां (अमनदीप) – ढुडियांवाली पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया। रिमांड पर पूछताछ के दौरान लूट के आरोपी गुरप्रीत व प्रदीप ने बताया कि वह राजस्थान निवासी सुरेंद्र नौगांव से पिस्तौल खरीद कर लाए हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पिस्तौल सप्लाई करने के आरोपी सुरेंद्र को गांव नौ गांव राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र ने दो आरोपियों छिंद्र थाना सीकरी जिला भरतपुर व वीर ङ्क्षसह से पिस्तौल खरीद कर लाने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र की निशानदेही पर छिंद्र ङ्क्षसह व वीर ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 2 पिस्तौल भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
यह था मामला
रानिया क्षेत्र के गांव ढुडियांवली में वीरवार रात को 10 बजे के करीब बाइक सवार नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से 28 हजार रुपए की नकदी लूटी थी। 3 आरोपी मोटर साईकल पर सवार होकर आए थे, जो उसी पर फरार हो गए। दो दिन पहले पुलिस ने नजदीकी गाँव ढुडियांवाली में पैट्रोल पंप पर हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले डबवाली में भी पैट्रोल पंप पर हुई वारदात को कबूल कर लिया। पंप पर लूट की घटना के पकड़े गए युवकों की पहचान दो पंजाब से व एक डबवाली से हुई। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त की गई 2 पिस्तौल, 1 मोटर साईकल, 5 कारतूस, लाठी, टार्च व अन्य कई समान को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने राज खोल दिए।
क्या कहते हैं डीएसपी
इस बारे में डीएसपी सिरसा राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने लूट के तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने पिस्तौल सप्लायर करने वालों के नाम बताए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पिस्तौल सप्लाई करने के आरोपी सुरेंद्र को गांव नौ गांव राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इसके पश्चात पूछताछ में आरोपी सुरेंद्र ने दो आरोपियों छिंद्र थाना सीकरी जिला भरतपुर व वीर सिंह से पिस्तौल खरीद कर लाने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र की निशानदेही पर छिंद्र सिंह व वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 2 पिस्तौल भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।