ताजा समाचार

पोते की सगाई के लिए ओपी चौटाला ने मांगी पैरोल

सत्यखबर दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) – जेबीटी भर्ती घोटाले में दस साल कैद की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला ने पोते अर्जुन चौटाला की सगाई में शामिल होने के लिए 4 हफ्ते की पैरोल मांगी है। उनकी ओर से शुक्रवार को इस बाबत हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका पर सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।

याचिका में कहा गया है कि अर्जुन चौटाला की 18 जुलाई को सगाई होनी है। समारोह में शामिल होने व अपने सामाजिक रिश्ते को मजबूत करने के लिए चौटाला ने चार हफ्ते की पैरोल मांगी है। चौटाला ने इससे पहले मई में भी 14 दिन की पेरोल ली थी।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

इसके अलावा चौटाला की सजा पूरी होने से पूर्व जेल से रिहाई की याचिका दिल्ली सरकार के समक्ष विचाराधीन है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर विचार करने का निर्देश दिल्ली सरकार को दिया था।

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

Back to top button