प्रतिभागियों ने नाटक के माध्यम से दर्शाया शुरवीरों का जीवन
शुरवीरों के सिद्धांतों को जीवन में उतारें विद्यार्थी : गुरप्रीत कौर
सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल नड़ाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में हुआ। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रबंधक कर्ण सिंह चौहान ने बताया कि देश में समय-समय पर विभिन्न शूरवीरों ने जन्म लिया है। जिनमें से महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जिन्हें मुगलों के आगे झुकना मंजूर नही था। महाराणा प्रताप ने अपनी छोटी सी सेना के दम पर शत्रुओं को नाकों चने चबवा दिए थे। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप ने कभी किसी की अधीनता स्वीकार नही की। उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ़ प्रण के लिए अमर है। विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ने कहा कि हमें महाराणा प्रताप के जीवन से सीख लेनी चाहिए। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों को हमारे देश में पैदा हुए शुरवीरों के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंंने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।