प्रदेशाध्यक्ष ने किया पार्टी पदाधिकारियों का शोषण – लतारानी
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की उत्तरी जोन उपाध्यक्ष लतारानी सहरावत ने यहां कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों का लगातार शोषण किया है और पार्टी की नीतियों व योजनाओं को कभी आगे ही नहीं बढ़ाया। प्रदेशाध्यक्ष ने पैसे लेकर पदों पर तैनाती की और यही कारण है कि पार्टी हरियाणा में उभर नहीं पाई।
उन्होंने बताया कि पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल बडगूजर व नॉर्थ इंडिया महिला विंग अध्यक्ष सविता आदवंसी हर विधानसभा में जाकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करके आलाकमान को भेजेंगे। कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले से प्रदेशाध्यक्ष को पद से मुक्त करने की सिफारिश करेंगे। इसके अलावा हरियाणा में जल्द ही प्रदेश व जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से अनिल बडग़ुजर, सविता आदवंसी, सविता रानी, सुनील गहलावत, दयाल पहलवान, राज सिंह व नरेंद्र बल्ला मुख्य रूप से मौजूद थे।