प्रदेश के सीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप अभी तक नहीं लगा- कृष्ण बेदी
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्रदेश के सहकारिता एवं सामाजिक न्याय राज्यमंत्री व सिरसा लोकसभा प्रभारी कृष्ण बेदी ने दूसरे दिन गांव फरैण कलां, कलौदा, लोहचब और धमतान गांव का दौरा किया और इस दौरान कई परिवार ने कांग्रेस व इनैलो पार्टी छोड़कर भाजपा में अपनी आस्था जताई। राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में अनेक योजनायें लागू करके देशवासियों का भला करने का काम किया है, जिससे हर वर्ग खुश दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए उज्जवला योजना लागू की और उनको चूल्हा-चौका से छुटकारा दिलवाया।
READ THIS:- दिल्ली में हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म, करनाल और कुरुक्षेत्र से नए होंगे प्रत्याशी
यही कारण है कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पूरी पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी गई, जिससे गरीब परिवार का लड़का भी नौकरी लग गया, जिसको कोई उम्मीद भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम मनोहरलाल पर भ्रष्टाचार का आरोप अभी तक नहीं लगा है और विपक्ष ताक में बैठा है कि कब सीएम भ्रष्टाचार में फंसे और वे मुद्दा उठाये। उन्होंने कहा कि गांव फरैण कलां में 40 परिवार के लड़कों को नौकरियां मिली है, लेकिन यहां विपक्ष का एमएलए था, तो एक भी नहीं लगना था।
राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के सामने गांव के लोगों ने भाखड़ा नहर से धरौदी माइनर को जोडऩे की मांग रखी, तो राज्यमंत्री ने कहा कि अभी तो आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, वे कुछ नहीं कह सकते। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी धरौदी माइनर की समस्या हल हो जाती है, तो भाजपा के साथ है। इस अवसर पर सरपंच सत्यवान शर्मा, मनदीप चहल, सुमन बेदी, रणबीर कौर, सुरेंद्र नंबरदार, भगवती बागड़ी, नरेश दनौदा, बलविन्द्र धीमान, ताराचंद बलियाली आदि मौजूद थे।