हरियाणा

प्रदेश के हजारों स्कूलों को दीवाली पर मनोहर सरकार का तोहफा, जानिए क्या है?

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – मनोहर सरकार ने दीवाली पर प्रदेश के हजारों निजी स्कूलों को खुश कर दिया है सरकार ने नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे पहली से आठवीं तक के बच्चो की तीन साल से रुकी राशि को जारी कर दिया है जिससे स्कूलों में खुशी का माहौल है यह बात प्राइवेट स्कूल यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर पुनिया ने कही। पुनिया ने बताया कि पिछले तीन साल से यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में संगठन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की तथा मांग न माने जाने पर प्रदर्शन किए जिसके बाद सरकार ने यह राशि जारी की है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

उन्होंने बताया कि सरकार ने तीन साल की प्रदेश की लगभग 60 करोड़ की राशि जारी कर दी है जिसके चलते वे सरकार का आभार व्यक्त करते है। पुनिया ने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे पर 25 हजार रुपये सलाना खर्च किए जाते है लेकिन स्कूलों को राशि कम दी जाती है। रणधीर ने बताया निजी स्कूल सभी बच्चो को एक समान शिक्षा व हर सुविधा दे रहा है, सरकार को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए ताकि निजी स्कूलों का हौंसला कम न हो।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button